पत्नी से चल रहे विवाद से परेशान होकर पति ने दी जान, ग्रामीणों ने बताई मौत की असली वजह
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 04:37 PM (IST)

बरेली: मीरगंज के गांव बहरोली में बुधवार रात एक शख्स ने गन्ने के खेत में बबूल के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने पत्नी से चल रहे विवाद से परेशान होकर आत्महत्या की बात कही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पौस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेटे ने दी पुलिस को सूचना सोनू सिंह निवासी ग्राम बहरोली ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पिता राजेंद्र सिंह ने गांव के बाहर गन्ने के खेत में बबूल के पेड़ से गले में फंदा डालकर जान दे दी है। वह बुधवार रात में चले गए थे लेकिन वापस नहीं आए। गुरुवार सुबह उनका शव खेत में लटका मिला। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर एक शराब का पव्वा और पानी की बोतल मिली। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पति-पत्नी की आपसी लड़ाई के कारण उसने आत्महत्या की है। पत्नी उससे अलग दिल्ली में रहती है।
युवक की हत्या की रिपोर्ट दर्ज
आंवला: आसपुर गांव की मोड़ के समीप बुधवार को सड़क पर संदिग्ध अवस्था में युवक के शव के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली है। नगर के गायत्री शक्ति पीठ पुरैना ढाल निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि वह भमोरा के गांव शेखूपुर उर्फ बिहारीपुर का मूल निवासी है। उसका छोटा भाई देवेन्द्र सिंह कृषि कार्य करता था। 19 अप्रैल की सुबह करीब 4 बजे वह खेत पर जाने की कहकर गया था। करीब साढ़े 5 बजे उसका शव आंवला-भमोरा मार्ग के आसपुर गांव की मोड़ के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला था। उसने बताया कि उसके भाई देवेन्द्र के शरीर और सिर पर गम्भीर चोटें दिख रही थीं। उसने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।