ट्रक और लोडर की आमने सामने भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 02, 2022 - 05:02 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली के बछरांवा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक और लोडर की आमने सामने भिड़ंत में लोडर चालक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार बछरांवा इलाके के कुन्दनगंज के पास कल देर रात एक तेज़ रफ़्तार ट्रक और लोडर की टक्कर से लोडर चालक रोहित सिंह (30) की मौत हो गई।

बताया गया कि लोडर प्रयागराज की तरफ जा रहा था और ट्रक लखनऊ की ओर जा रहा था तभी दोनो गाड़ियों की आमने सामने भिड़ंत से लोडर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। जब आसपास के लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को डायल 100 पर सूचित किया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन घायल चालक को बचाया न जा सका। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है पुलिस का कहना है जब तहरीर आएगी तब मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static