PHOTOS: तेजी से चल रहा है राम मंदिर का निर्माण कार्य, ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की नई तस्वीरें
punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2023 - 01:41 PM (IST)

Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य दुगनी तेजी से चल रहा है। जैसे जैसे ही 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही प्रथम फ्लोर का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। अब इसका फिनिशिंग का काम किया जा रहा है। इसकी जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की वर्तमान स्थिति को दर्शाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।
गर्भगृह में स्थापित करने के लिए बनवाई जा रही रामलला की 3 मूर्तियां
बता दें कि राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करने के लिए रामलला की 3 मूर्तियां बनवाई जा रही हैं। मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के मुताबिक, यह मूर्तियां 15 दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों ने बताया कि भगवान रामलला की तीन मूर्तियों को बनाने का काम पूरा होने वाला है, जिनमें से एक मूर्ति को राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन मूर्तियों में से दो कर्नाटक के एक राजस्थान के पत्थर से बनाई गई हैं।
मंदिर न्यास की धार्मिक समिति 15 दिसंबर को गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ मूर्ति का चयन करेगी। मूर्तियां कर्नाटक और राजस्थान के मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई हैं, जिनमें कर्नाटक के गणेश भट्ट और अरुण योगीराज के साथ जयपुर के कलाकार सत्यनारायण पांडे भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें....
- दो दिवसीय दौरे पर कल गोरखपुर आएंगे CM योगी, भारत संकल्प यात्रा और सामूहिक विवाह समारोह में होंगे शामिल
- Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को न आए कोई समस्या इसके लिए सरकार कटिबंध: मंत्री जयवीर सिंह
समारोह में साधु-संतों समेत सात हजार लोग होंगे शामिल
22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह होगा। इस समारोह में आने वाले सभी अतिथियों की अंतिम सूची तैयार हो गई है। कार्यक्रम में साधु-संतों समेत कुल सात हजार लोग शामिल होने वाले है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया है।