VIDEO: उमेश पाल के घर सांत्वना देने पहुंचीं विधायक पूजा पाल का उमेश पाल के परिजनों से तू-तू- मैं-मैं

punjabkesari.in Sunday, Feb 26, 2023 - 12:22 PM (IST)

विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई… उमेश के घर सांत्वना देने पहुंचीं राजू पाल की पत्नी और चायल की सपा विधायक पूजा पाल से उमेश पाल के घर की महिलाओं से विवाद हो गया। सपा विधायक पूजा पाल और उमेश पाल के परिजनों में जमकर तू-तू, मैं- मैं, उमेश पाल की हत्या के बाद उनके घर पहुंचीं थी विधायक पूजा पाल, उमेश के परिजनों ने पूजा पाल पर लगाया अतीक से मिलीभगत का आरोप, उमेश पाल के घर अतीक के लोग आते थे- पूजा पाल, पूजा पाल और उमेश में वर्षों से थी अनबन, उमेश 18 साल से राजू पाल के लिए लड़ रहे थे इंसाफ की लड़ाई, कानूनी लड़ाई के चलते अतीक के निशाने पर थे उमेश, 25 जनवरी 2005 को हुई थी तत्कालीन एमएलए राजू पाल की हत्या, उमेश पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static