शमशान की जलती चिता से निकाली खोपड़ी! पकाने लगे चावल, नींबू, अगरबत्ती लगा शुरू किया तंत्र-मंत्र; बलजीत-इमरान की ऐसी तांत्रिक क्रिया जो रूह कंपाकर रख देगी
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:18 PM (IST)
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा गांव में श्मशान घाट पर जलती चिता से खोपड़ी निकालकर तंत्र-मंत्र करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात श्मशान घाट पर कथित तांत्रिक अनुष्ठान करते दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बलजीत और इमरान के रूप में हुई है।
पुलिस ने बरामद की तांत्रिक सामग्री
पुलिस ने मौके से कथित तांत्रिक सामग्री भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक (देहात) अभिजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने तांत्रिक अनुष्ठान करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 301 (कब्रिस्तान और पूजा स्थलों पर अतिक्रमण), 299 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 196 (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि फरार अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
कुछ घंटे पहले हुआ था अंतिम संस्कार
थाना प्रभारी निरीक्षक राम गोपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग हाल में जली चिता से मानव खोपड़ी निकालकर उसके पास चावल, नींबू, अगरबत्ती और शराब की बोतल रखकर कोई क्रिया कर रहे थे। सिंह के अनुसार यह वही चिता थी जिस पर गांव के दलित युवक गजेंद्र का कुछ घंटे पहले अंतिम संस्कार किया गया था। गजेंद्र की दिल्ली में हत्या हुई थी और शुक्रवार को उसका शव गांव लाया गया था। थाना प्रभारी का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी शौकीन की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

