बाइक पर निकले थे मुस्कान के साथ, शाम तक हर आंख हुई नम... क्या हुआ बिजनौर की उस सड़क पर?

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:43 PM (IST)

Bijnor News: बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्‍कर से 2 भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। स्योहारा थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गांव गोवर्धनपुर निवासी महेन्द्र (40) अपने छोटे भाई भूपेन्द्र (30) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर खेत से घर लौट रहा था, तभी सुल्तानपुर के सामने तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में काजीपटटी के निकट रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना गौरीगंज और बनी रेलवे स्टेशन के बीच काजीपट्टी के पास हुई। हादसे में युवक का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया और सिर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अमरोहा के निवासी ट्रक चालक मोहित (32) के रूप में हुई। थाना गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static