सौरभ राजपूत हत्याकांड: मुस्कान और इंस्पेक्टर का डांस वीडियो हुआ वायरल... किसिंग सीन ने किया सभी को हैरान!
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 07:53 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपित साहिल और मुस्कान की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यू-ट्यूब पर शेयर किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु रोक्स नाम के एक यूजर ने मुस्कान और ब्रह्मपुरी के इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। इस वीडियो में एआइ तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दोनों को डांस करते और किसिंग सीन में दिखाया गया है। इस मामले में एसएसआइ की ओर से प्रियांशु के खिलाफ 66 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
बताया जा रहा है कि एसएसआइ कर्मवीर ने ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि प्रियांशु की इंस्टाग्राम आईडी से एक ऐसा वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें मुस्कान और इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का डांस करते हुए वीडियो दिखाया गया है। यह वीडियो एआइ तकनीक से बनाया गया है और इसे विभिन्न ग्रुपों में भी साझा किया जा रहा है। इस वीडियो से इंस्पेक्टर की छवि को नुकसान पहुंच रहा है और वर्दी पहने हुए इस तरह का कृत्य विभाग की प्रतिष्ठा पर भी असर डाल रहा है। वहीं पुलिस ने प्रियांशु की ई-मेल आईडी भी प्राप्त कर ली है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि वर्दी पहने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो गलत तरीके से बनाया गया है। वीडियो बनाने और अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, और जल्द ही आरोपितों को खोजकर जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही मुस्कान और साहिल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक सौरभ राजपूत के परिजनों का आरोप
सौरभ के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि साहिल और मुस्कान को जेल प्रशासन की तरफ से विशेष सुविधाएं मिल रही हैं। परिजनों का आरोप है कि दोनों को मुलाइजा बैरक से शिफ्ट कर दिया गया है, और साहिल के लिए जेल के लंबरदारों और बंदी रक्षकों ने पैसे एकत्र कर उसकी गिनती काटने की व्यवस्था कर दी है, जिससे उसे जेल में कोई काम नहीं करना पड़ेगा। सौरभ के परिजनों ने मांग की है कि दोनों आरोपितों को पूर्वांचल की जेलों में शिफ्ट किया जाए। शनिवार को साहिल को 18ए बैरक में और मुस्कान को महिला बैरक में भेजा गया है, और उनकी गिनती भी काट दी गई है।