मुरादाबाद जिला सत्र न्यायालय में दो कोरोना संक्रमितों की हुई पुष्टि, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 03:11 PM (IST)

मुरादाबादः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के सभी जिले इसकी जद में आ गए हैं। ऐसे में संक्रमितों की संख्या यहां दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच मुरादाबाद जिला सत्र न्यायालय में आज दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। संक्रमितों के मिलने से हड़कंप मच गया है।

बता दें कि संक्रमितों के मिलने के बाद जिला सत्र न्यायलय से जुड़े कई कोर्ट को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। अगले आदेश तक यह कोर्ट बंद रहेंगे। कोर्ट के चारों तरफ से गेट बंद करके सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सैनेटाइजेशन भी कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static