प्रयागराज: गोकशी के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 07:05 PM (IST)

प्रयागराज: जिले के गंगा नगर में इनायत पट्टी नहर के पास सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि सोमवार को थाना उतरांव की पुलिस को गोकशी करने वाले लोगों के बारे में सूचना मिली जिस पर पुलिस इनायत पट्टी नहर के पास जांच के लिए गई।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों ने झाड़ियों की आड़ लेकर पुलिस पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी और आत्मरक्षा के लिए पुलिस की जवाबी गोलीबारी में पैर में गोली लगने से दो संदिग्ध घायल हुए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

गुनावत ने बताया कि घायल अभियुक्तों की पहचान नसीम अहमद और अलीम अहदम के रूप में हुई है। नसीम के विरुद्ध गौकशी समेत तीन मामले जबकि अलीम अहमद के विरुद्ध दो मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा, एक 32 बोर की पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि घायल अभियुक्तों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static