दो सहेलियों को हुआ प्यार...घर से भागकर किया समलैंगिक विवाह, कहा- अब नहीं छोड़ेगी एक-दूसरे का साथ
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:56 PM (IST)

अंबेडकरनगर; यूपी के अंबेडकरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो युवतियां जो सहेलियां थी, दोनों को प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के प्यार में इतनी पागल हो गई कि घर से भाग गई और एक-साथ रहने लगी। परिजनों ने उन्हें इतना समझाने की कोशिश की, लेकिन वो दोनों एक-दूसरे का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
घर से भाग गई दोनों लड़कियां
बता दें कि जिले की युवती एक महीने पहले जलालपुर अपनी रिश्तेदारी में आई थी। रिश्तेदारी में ही एक युवती के करीब आ गई। दोनों एक साथ रहने लगीं। गत 5 अगस्त को दोनों किसी काम का बहाना बनाकर स्कूटी से निकली और वापस नहीं लौटी। परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, लेकिन मिली नहीं। इसके बाद परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश में जुटी थी। इस बीच स्वजन भी उनकी खोजबीन कर रहे थे। स्वजन खोजबीन करते हुए प्रयागराज पहुंचे जहां दोनों साथ मिल गई।
दोनों ने कर लिया समलैंगिक विवाह
परिवार वाले उन दोनों को लेकर जलालपुर कोतवाली पहुंचे। दोनों युवती एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। फिल्मी अंदाज में अलग न करने की दुहाई देने लगी। स्वजन ने बताया कि दोनों ने समलैंगिक विवाह कर लिया है। वहीं, पुलिस ने कहा कि दोनों के आपसी विवाह की अभी पुष्टि नहीं हुई है। दोनों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है।