बरेली में सड़क हादसा: एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत, 2 घायल
punjabkesari.in Sunday, Nov 07, 2021 - 02:40 PM (IST)

बरेली: जिले में बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर एक एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक युवती और एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल युवती और एंबुलेंस चालक को पास के ही निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि हादसा बरेली-नैनीताल राजमार्ग पर सुबह करीब पांच बजे भोजीपुरा में एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ। इज्जतनगर का रहने वाला राहुल शर्मा (22) और मुरादाबाद के भैंसिया निवासी दीपक (23) तथा दीपांशी (19) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नैनीताल जा रहे थे, तभी सामने से आ रही एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राहुल और दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। दीपांशी और एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस चालक मोहम्मद रियाज हल्द्वानी का रहने वाला है। रियाज और दीपांशी को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। घटना की प्राथमिकी भोजीपुरा थाने में दर्ज की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ब्लिंकन जी-20 के सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री से मिलेंगे

Assam Flood: पीड़ितों के लिए करण जौहर ने बढ़ाया मदद का हाथ, बाढ़ से जूझ रहे असम के लिए दिया 11 लाख का डोनेशन

जी-20 मंत्रियों की बैठक से पहले चीन ने अमेरिका, नाटो की आलोचना की

दूसरे देशों पर हमले के लिए अफगानिस्तान की धरती का नहीं होने दिया जाएगा इस्तेमाल : तालिबान नेता