खेत में गिरे फाइटर जेट के 2 फ्यूल टैंक, घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 09:46 AM (IST)

(अनिल सैनी)Lucknow News: जिले के बख्शी का तालाब हवाई क्षेत्र के पास बुधवार दोपहर प्रणाली में खराबी के कारण भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के किरण विमान के दो ईंधन टैंक गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। आईएएफ ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और ईंधन टैंक गिरने के बाद किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं
मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएफ ने कहा कि एक प्रशिक्षण अभियान के दौरान, प्रणाली में खराबी के कारण दोपहर बख्शी का तालाब हवाई क्षेत्र के पास भारतीय वायुसेना के एक किरण विमान से दो ईंधन टैंक गिर गए। बयान में कहा गया कि क्षतिग्रस्त ईंधन टैंक को भारतीय वायुसेना के खोजी दल ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बरामद कर लिया। ये टैंक एक खेत में गिर गए। घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।'

ये भी पढ़ें:-  

आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- 'INDIA' गठबंधन में मायावती को शामिल किए बिना यूपी में BJP को हराना मुश्किल'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती को शामिल किए बिना उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त नहीं दी जा सकती है। कृष्णम ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा,"मेरा विचार है कि बहनजी मायावती) उत्तर प्रदेश में ऐसी नेता हैं, जो 18 से 22 प्रतिशत वोटों को प्रभावित करने में सक्षम हैं। अगर बहनजी के बिना ‘इंडिया' गठबंधन बनता है, तो इसे 'महागठबंधन' कहने का कोई औचित्य नहीं है।''

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख आई सामने, PM मोदी के निमंत्रण स्वीकार करने पर जानिए क्या बोले CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह भगवान राम के करोड़ों भक्तों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए बुधवार को आमंत्रित किया। यह कार्यक्रम अगले वर्ष 22 जनवरी को होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static