गाजियाबाद में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, कई राउंड हुई फायरिंग, एक युवक की लगी गोली; लड़की भी हुई घायल
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:09 AM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर दबंग बदमाशों ने फायरिंग की और मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया है। घटना में एक युवक को गोली मारी गई है जिसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस के अनुसार टॉयलेट करने को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना अब से कुछ देर पहले की है जब क्रॉसिंग पर आरोपी विक्रम और उसके साथियों ने स्मैक सप्लाई किए जाने को लेकर रोके -टोके जाने पर कई राउंड फायरिंग कर दी और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से भी हमला कर दिया, घटना में एक युवक विकास को गोली लगी है। जबकि लड़की भी मामूली रूप से घायल हुई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। युवती को गोली छूकर निकल गई जिससे उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। तस्वीरों में आप रखे हुए डंडों और कुल्हाड़ी को भी देख सकते हैं और समझ सकते हैं कुछ देर पहले यहां क्या कुछ घटा होगा।
वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सूचना प्राप्त हुई कि विकास पुत्र चन्द्र पाल उम्र 25 वर्ष निवासी विजयनगर को विक्रम पुत्र वरकद उम्र 25 वर्ष निवासी लाल कोटर ने गोली मारी है। इसका कारण ये था कि दोनों में आपसी विवाद हो गया टायलेट करने को लेकर आपस में मारपीट हुई तथा विवाद शांत हुआ दोबारा विक्रम आया और उसने विकास को गोली मारी विकास को गोली पेट से छूते हुए निकल गई। विकास अस्पताल में उपचाराधीन है प्रार्थना पत्र प्राप्त करके अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है।