गाजियाबाद में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, कई राउंड हुई फायरिंग, एक युवक की लगी गोली; लड़की भी हुई घायल

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 03:09 AM (IST)

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग इलाके मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर दबंग बदमाशों ने फायरिंग की और मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया है। घटना में एक युवक को गोली मारी गई है जिसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस के अनुसार टॉयलेट करने को लेकर हुए विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
PunjabKesari
घटना अब से कुछ देर पहले की है जब क्रॉसिंग पर आरोपी विक्रम और उसके साथियों ने स्मैक सप्लाई किए जाने को लेकर रोके -टोके जाने पर कई राउंड फायरिंग कर दी और वहां मौजूद लोगों पर चाकू से भी हमला कर दिया, घटना में एक युवक विकास को गोली लगी है। जबकि लड़की भी मामूली रूप से घायल हुई है जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। युवती को गोली छूकर निकल गई जिससे उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। तस्वीरों में आप रखे हुए डंडों और कुल्हाड़ी को भी देख सकते हैं और समझ सकते हैं कुछ देर पहले यहां क्या कुछ घटा होगा।
PunjabKesari
वहीं पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सूचना प्राप्त हुई कि विकास पुत्र चन्द्र पाल उम्र 25 वर्ष निवासी विजयनगर को विक्रम पुत्र वरकद उम्र 25 वर्ष निवासी लाल कोटर ने गोली मारी है। इसका कारण ये था कि दोनों में आपसी विवाद हो गया टायलेट करने को लेकर आपस में मारपीट हुई तथा विवाद शांत हुआ दोबारा विक्रम आया और उसने विकास को गोली मारी विकास को गोली पेट से छूते हुए निकल गई। विकास अस्पताल में उपचाराधीन है प्रार्थना पत्र प्राप्त करके अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम है।
PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static