चोरी के शक में दो मासूम को दी तालिबानी सजा! वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 07:39 PM (IST)

मुजफ्फरनगर (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में दो मासूम बच्चों की बेरहम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो बच्चों को पेड़ से बांधकर कुछ युवक डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

 दुकान में चोरी शक
बताया जा रहा है की दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए इन बच्चों की आरोपियों द्वारा गुरुवार को पिटाई की गई थी। पिटाई की इस घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और इस मामले को लेकर पुलिस भी हरकत में आई जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दरअसल, घटना जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित कवाल गांव की है जहां गुरुवार को गांव के दो मासूम बच्चों की सचिन, शुभम और अंकित नाम के तीन युवकों ने पेड़ से बांधकर दुकान में चोरी का आरोप लगाते हुए डंडों से बेरहम पिटाई की थी। पिटाई के दौरान किसी व्यक्ति ने यह घटना अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। जिसके बाद पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज एक वीडियो सामने आई जिसमें तीन लोग दो बच्चों को मारते पीटते दिखाई दे रहे हैं।  यह जानसठ क्षेत्र कावाल गांव का मामला है।  इसमें एक व्यक्ति की दुकान थी जिसमें बच्चे काम करते थे उसको शक हुआ कि बच्चों ने कॉपर की  कुछ तार है वह चोरी कर ली है उसी के संबंध में वह वीडियो में मारपीट करता वीडियो में दिखाई दे रहा है।  तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए सुसंगत धारा में थाना जानसठ पर अभियोग्युक्त पंजीकृत कर लिया गया है इसमें एक अभियुक्त  पुलिस हिरासत है शेष अभियुक्त के लिए टीम गठित कर दी गई है जिनको जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static