सीओ अनुज चौधरी के वायरल वीडियो पर डीएम ने लिया एक्शन, अधिकारियों को दिया ये निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 01:14 PM (IST)

संभलः उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी के जुमे और होली पर दिए बयान को लेकर मचे सियासी बवाल के बाद जिलाधिकारी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। वायरल बयान के बाद उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों सख्त निर्देश दिए हैं। अधिकारी बिना डीएम और एसपी के अनुमोदन के मीडिया से अपनी बात नहीं कर सकता है।
आप को बता दें कि बृहस्पतिवार को संभल में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि होली के रंगों से असहज लोगों को घर के अंदर रहना चाहिए क्योंकि यह त्योहार साल में एक बार आता है जिसकी विपक्षी दलों ने आलोचना की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी पक्षपात दिखाती है और एक अधिकारी को शोभा नहीं देती। आगामी होली त्योहार के मद्देनजर बृहस्पतिवार को संभल कोतवाली पुलिस स्टेशन में शांति समिति की बैठक हुई थी ।
बैठक के बाद संभल के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी ने संवाददाताओं से कहा था होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए क्योंकि त्योहारों को मिलजुल कर मनाना चाहिए।
उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक एक महीने से विभिन्न स्तरों पर चल रही है। ताकि त्योहारों को सुचारू रूप से मनाया जा सके। चौधरी ने दोनों समुदायों से एक.दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया और लोगों से उन लोगों पर जबरन रंग लगाने से बचने की भी अपील किए जो इसमें भाग नहीं लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैंए उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं। लोग रंग लगाकर मिठाइयां बांटकर और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं। इसी तरह ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाते हुए एक.दूसरे से गले मिलते हैं। दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।