अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, जल चढ़ाने जा रहे थे मार्कण्डेय महादेव मंदिर
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 06:49 PM (IST)
गाजीपुर: जिले के खानपुर क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार रात कांवड़ लेकर कुछ कांवड़िए कैथी मार्कण्डेय महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहे थे इस दौरान जब वे बिहारीगंज के निकट भभौरा गांव के निकट पहुंचे तो एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें कुचल दिया। उन्होंने बताया कि कौशल कुमार (15) और आदित्य राजभर (18) नामक कांवड़ियों की मौत हो गई और सुंदर राजभर नामक कांवड़िया घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अधीनस्थों को कार्रवाई का आदेश दिया।