बाराबंकी: बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी वॉल्वो बस, दो की मौत और 25 से अधिक घायल

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2019 - 09:56 AM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस समय हड़कंप मच गया जब यात्रियों से भरी वॉल्वो बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा रामसनेहीघाट तहसील के बैसनपुर के पास का है। रविवार सुबह करीब 3 बजे बिहार से दिल्ली जा रही वॉल्वो बस डिवाइडर से टकरा कर बेकाबू हो गई और पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर रामसनेहीघाट प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी व एंबुलेंस से घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।

बताया जा रहा है कि बस का चालक नशे में था। फैजाबाद के पास ढाबे पर कंडक्टर व ड्राइवर के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी भी हुई थी। फिलहाल मौके से कंडक्टर व ड्राइवर फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static