पुलिस Encounter के दौरान बावरिया गिरोह के 2 बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुए थे घायल

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 03:17 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में लाइन बाजार, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम (Police Team) के साथ हुई मुठभेड़ (Encounter) में बावरिया गैंग के दो बदमाश (Miscreant) घायल (Injured) हो गए हैं और पुलिस (Police) ने दोनों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। उनके कब्जे से दो तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल (Motercycle), लूट की दो चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के द्वारा शनिवार की रात्रि अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने हेतु अवगत कराया गया, उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार गुप्ता के परवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार आदेश कुमार त्यागी मय हमराह प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण कें लिए शनिवार देर रात संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्वीलान्स मय टीम वहां आ गए।

PunjabKesari

मुठभेड़ के दौरान बावरिया गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
आपको बता दें कि वहीं अपराध व अपराधियों के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस में चर्चा की जा रही थी कि मुखबिर खास से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मङियाहूं जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी, कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिए जिन्हे रूकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए चौकियाधाम जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ गए। मोटरसाइकिल पर बैठे पीछे वाले व्यक्ति ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए, एक गोली प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली स्वाट टीम के हेड कांस्टेबल गोविन्द तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गई।

PunjabKesari

घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया भर्ती
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाश भगौतीपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड़ गए तथा रास्ता खराब होने के कारण कुछ दूर जाने पर मोटर साइकिल फिसल गई। आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया, उनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static