मुन्ना बजरंगी हत्याकांड में दोषी पाए गए 2 जेलकर्मी माधव कुमार एवं अजेंद्र कुमार बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2019 - 12:51 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश की बागपत जेल में निरुद्ध माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के मामले में दोषी पाए गए दो जेलकर्मियों-जेल वार्डन माधव कुमार एवं हैड जेल वार्डन अजेंद्र कुमार को मथुरा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने बर्खास्त कर दिया है। मैत्रेय पर इन दिनों मेरठ, सहारनपुर एवं आगरा मण्डल के स्थापना अधिकारी का चार्ज है। इसलिए इन्होंने उक्त मामले में दोनों जेलकर्मियों को दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की है। दोनों कर्मियों को कर्तव्यपालन, अनुशासन एवं निष्ठा के मामले में नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था।

मैत्रेय ने बताया, ‘‘गत वर्ष जुलाई में बागपत जिला कारागार में माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी जेल वार्डन माधव कुमार एवं हैड वार्डन अजेंद्र कुमार पर थी। परंतु, इन्होंने इस संबंध में कई नियमों की अनदेखी की थी। फलस्वरूप इस घटना को अंजाम दिया जा सका था।'' उस समय के स्थापना प्रभारी सीनियर जेल अधीक्षक ने गाजियाबाद के जेल अधीक्षक बधिराम मौर्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। बीधाराम की जांच रिपोर्ट के आधार पर विभागीय नियमों के तहत दोनों जेलकर्मियों को इस घटना के लिए दोषी मानते हुए बर्खास्त कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static