सीतापुर में पिकअप की टक्कर से 2 युवकों की मौके पर मौत, हेलमेट न पहनने से सिर में आई चोट… चालक फरार
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 02:31 AM (IST)

Sitapur News: जिले के थानगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। रेउसा-बिसवां मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ जब बाइक सवार युवक रेउसा से बिसवां की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे और सिर में गंभीर चोटें आईं। बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
पिकअप खड्डे में पलटी, चालक मौके से फरार
टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे के तुरंत बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानगांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान और आगे की कार्रवाई
मृतकों की पहचान कलाम (25 वर्ष), पुत्र बरकत और रोहित, पुत्र चंद्रभान के रूप में हुई है, दोनों बरगदिया गांव, थाना बिसवां के निवासी थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।