2 करोड़ की लूट का शातिर आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, फिर मुठभेड़ में मौत — 40 लाख नकद और हथियार बरामद!

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:43 AM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में पुलिस कस्टडी से फरार हुए 2 करोड़ रुपए की बड़ी लूट के मुख्य आरोपी नरेश खैर की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। छह दिन पहले नरेश गुजरात से 2 करोड़ रुपए नकद लेकर एक कार से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पहले ही 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नरेश पकड़ से बाहर था।

पुलिस से फरार होकर मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी
सूत्रों के मुताबिक, रविवार को पुलिस ने नरेश को पकड़ लिया था, लेकिन फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर इलाके में हाईवे नंबर-2 पर शौच के बहाने वह पुलिस की निगरानी से भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए 4 टीमें बनाई और पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया। देर शाम बीएमआर होटल के पीछे नरेश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे घायल किया, जिसके बाद नरेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसकी तलाशी में उसके पास से 40 लाख रुपए नकद, 2 पिस्टल और कई खोखे-कारतूस बरामद किए।

नरेश खैर एक शातिर अपराधी, दर्ज थे कई आपराधिक मामले
जानकारी के मुताबिक, नरेश खैर अलीगढ़ का रहने वाला था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। वह एक शातिर अपराधी था, जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। डीआईजी आगरा रेंज ने नरेश के ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा था।

2 करोड़ की लूट में 7 आरोपियों की गिरफ्तारी, कार्रवाई जारी
इस मुठभेड़ के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अब तक 2 करोड़ रुपए की लूट के इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई जारी रखे हुए है। पुलिस ने साफ किया है कि फरार अपराधियों और उनके गिरोह के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static