2 रुपए के सिक्के पर 26 लाख का लालच, बलिया में देसी शराब सेल्समैन से ठग लिए लाखों! साइबर ठग फरार; पुलिस कर रही जांच
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 02:56 PM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां लालगंज इलाके के देसी शराब के सेल्समैन छोटू सिंह साइबर ठगों का शिकार हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर 2 रुपए के पुराने सिक्के को 26 लाख रुपए में बेचने के झांसे में आकर ठगों को 1,06,358 रुपए भेज दिए। घटना के बाद छोटू सिंह ने दोकटी थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ ठगी का शिकार?
छोटू सिंह को सोशल मीडिया पर 2 रुपए के पुराने सिक्के को 26 लाख रुपए में बेचने का एक विज्ञापन दिखा। जिज्ञासा में उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया। कुछ ही देर बाद एक फोन आया जिसमें ठग ने सिक्के के बारे में जानकारी ली और 26 लाख रुपए देने का वादा किया। इसके बाद ठग ने तुरंत 7,000 रुपए एक खाते में जमा करने को कहा। छोटू सिंह ने बिना जांच-पड़ताल किए पैसे भेज दिए। फिर ठगों ने कागजात बनाने के बहाने 14,000 रुपए और मांगे। धीरे-धीरे उनकी मांग बढ़ती गई और कुल 1,06,358 रुपए तक पहुंच गई। पैसे लेने के बाद ठगों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। तब जाकर छोटू सिंह को ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
छोटू सिंह ने तुरंत दोकटी थाना पहुंचकर तहरीर दी। थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि मामला गंभीर है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को लालच या डर के कारण पैसे न भेजें। किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश मिलने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।