सड़क पर टक्कर, पीछा कर उतारा मौत के घाट! सहारनपुर में युवक की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, इलाके में भारी तनाव

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:09 AM (IST)

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक और दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां सड़क पर मामूली टक्कर के बाद एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हामिद अली (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पिकअप वाहन चलाता था। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की हत्या का मामला पहले से ही सुर्खियों में है, और अब इस ताजा घटना ने यूपी में कानून-व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार शाम की है। हामिद अली, खेड़ा अफगान से अपनी पिकअप वैन लेकर शहर की तरफ जा रहा था। रास्ते में कस्बे के पास उसकी पिकअप एक कार से हल्की टकरा गई। कार सवार युवक भड़क गए और कहासुनी के बाद हामिद वहां से निकल गया। लेकिन आरोपी युवक कार से उसका पीछा करने लगे।

फंदपुरी चौकी के पास की वारदात
जब हामिद की पिकअप फंदपुरी चौकी के पास गांव मोहद्दीनपुर के पास पहुंची, तभी तीन-चार युवकों ने उसकी गाड़ी रोक ली और बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। कुछ राहगीरों ने जब बीच सड़क हो रही पिटाई की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। हामिद को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

गांव में तनाव, लोगों ने सड़क पर किया जाम
मौत की खबर मिलते ही हामिद के परिजन और गांव वाले भड़क उठे। खेड़ा अफगान में लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। परिजनों की मांग थी कि हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। भीड़ को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात करनी पड़ी। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और जाम हटवाया।

क्या कह रही है पुलिस?
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि गाड़ी की टक्कर को लेकर हुए विवाद में पिकअप चालक हामिद अली की हत्या कर दी गई है। परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपी युवक पास के गांव चापरचिड़ी के बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static