उमेश पाल हत्याकांड: 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजे 5 आरोपी, कोर्ट ने किया थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करने से मना

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 09:30 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बहुचर्चित मामले उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस लगातार कार्रवाई करने में लगी है। इसी कार्रवाई के चलते हत्याकांड के 5 आरोपियों की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली गई है और उन्हें 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल, पुलिस ने कोर्ट से 24 घंटे की कस्टडी रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 6 घंटे की रिमांड मंजूर की है। आज सुबह 9ः00 बजे से दोपहर 3ः00 बजे तक की रिमांड मिली है। इस दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेंगी। वहीं, कोर्ट ने इस पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करने से मना किया है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े हुई उमेश पाल की हत्या मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ बाकी थी, इसलिए पुलिस ने इनकी रिमांड की मांग की। कोर्ट ने इनकी रिमांड मंजूर कर ली है। रिमांड पर भेजे गए आरोपी नियाज अहमद, मो.सजर, कैश अहमद, राकेश कुमार और अरशद कटरा से 6 घंटे तक पुलिस पूछताछ करेगी।

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक! कार्यक्रम के दौरान बीएसए ने महिला शिक्षक से पहनवाए सैंडल, फोटो वायरल

PunjabKesari

पूछताछ से पहले होगा आरोपियों का मेडिकल
इनसे पूछताछ करने से पहले आज सुबह सभी आरोपियों का मेडिकल कराया जाएंगा। वहीं, कोर्ट ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए है। कोर्ट ने पूछताछ के दौरान एक वकील के भी वहां मौजूद रहने का निर्देश दिया है और रिमांड पूरी होने के बाद दोबारा कोर्ट में पेश करने को कहा है।

PunjabKesari

ऐसे हुई थी उमेश पाल की हत्या
बता दें कि, प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सड़क पर बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। उसी हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर 24 फरवरी को जानलेवा हमला हुआ। पहले उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उनकी मौत हो गई। इस हमले में उमेश पाल को गोली और बम लगे थे। इस हत्याकांड में उमेश के दोनों गनरों की भी मौत हो गई।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static