उमेश पाल हत्यकांड: एनकाउंटर में दबोचा गया अतीक का एक और शूटर, 50 हजार का है इनामी
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:54 PM (IST)

बांदा: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस एक्शन मोड पर है। लगाकार आरोपियों के खिलाफ एनकाउंटर, बुलडोजर की कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में अतीक अहमद का करीबी वहीद अहमद बांदा पुलिस के एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीद पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है। मुठभेड़ के दौरान वहीद के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
उमेश हत्याकांड में अब तक 2 आरोपी अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज बांदा में एसओजी और पुलिस ने मिलकर अतीक गैंग के 50 हजार के इमानी शूटरको मटौंध के जंगलों में घेरकर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान उसने पुलिस के ऊपर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में वहीद पर गोली चला दी। गोली लगते ही वहीद जमीन पर गिर गया। घायल हालत में पुलिस ने उसे ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
इसकी जानकारी मिलते ही बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्र मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बांदा में अभी अतीक गैंग के कई और सदस्य मौजूद हैं। उन सभी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया कि वहीद 50 हजार का इनामी शूटर है। वह अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य अरबाज का सगा फूफा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति मुर्मू ने की सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा

गोद भराई से वापस लौट रहे बुआ-फूफा और भतीजे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम…देखें VIDEO

Recommended News

निकाय चुनाव: आयोग ने जारी की चिह्नों की सूची, चाचा अभय को मिला चश्मा, भतीजे दुष्यंत को चाबी

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला, अब भिवानी से इंदौर के लिए चलेगी ट्रेन

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के लिए घाटी में 300 अतिरिक्त अर्द्धसैनिक कंपनियों की मांग करेगा जम्मू-कश्मीर प्रशासन