बेखौफ अपराधियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम, साईं मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, चांदी का मुकुट लूटकर फरार
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 01:37 PM (IST)
बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नवादा इलाके में स्थित साईं मंदिर में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मंदिर के पुजारी मनोज शंखधार ( निवासी—कल्लिया काजमपुर, थाना कुंवरगांव) की संदिग्ध परिस्थितियों में गला दबाकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मंदिर से चांदी के दो मुकुट और दानपात्र में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।
साईं मंदिर में 15 साल से सेवाएं दे रहे थे पुजारी
मनोज शंखधार पिछले 15 वर्षों से नवादा स्थित साईं मंदिर में पुजारी की सेवाएं दे रहे थे। रविवार रात वे हमेशा की तरह मंदिर परिसर में बने कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान, देर रात किसी समय अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसे। उन्होंने पुजारी को पहले बंधक बनाया, उनके हाथ-पैर बांधे और फिर कपड़े से गला कसकर उनकी हत्या कर दी।
हिंदू संगठनों आरोपियों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई की मांग
सोमवार सुबह मंदिर में सफाई करने पहुँचे सफाईकर्मी की नजर जब कमरे में पड़े शव पर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। पुजारी का गला कपड़े से बंधा था और शरीर पर संघर्ष के संकेत भी मिले। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए। घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैल गया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
पुलिस बोली- दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई होगी
थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

