''अंकल प्लीज बचा लो ना... '' बेरहम शख्स ने बंधक बनाकर मासूम को पीटा, बोला- इसे जान से मार दूंगा
punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 10:23 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक बेरहम नर्सरी संचालक ने आठ साल के मासूम को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की है। मासूम रोता-बिलखता रहा, लेकिन उसे दया न आई। आसपास के लोग भी वहां से निकलते रहे और इस घटना का वीडियो बनाया। लेकिन, उन्होंने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। बच्चा चिल्लाता रह गया, अंकल प्लीज बचा लो...।
मासूम को रस्सी से बांधकर चप्पलों से पीटा
कांधरपुर निवासी पिंटू ने पुलिस को बताया कि, सुबह करीब 11 बजे उनका आठ वर्ष का बेटा आदर्श शर्मा अचानक घर से गायब हो गया। काफी देर तक उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों ने बताया कि, उमरसिया गांव स्थित पुष्पांजलि रोज नर्सरी मालिक रोहित टंडन और उनका बेटे ने आदर्श को रस्सी से बांधकर खड़ा कर दिया है। इतना सुनते ही पिंटू नर्सरी की ओर दौड़े वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि उनके बेटे को रोहित टंडन रस्सी से बांधकर चप्पलों से पीट रहा था। वहां पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आदर्श को वहां से छुड़ाकर लाई।
'इसे जान से मार दूंगा...'
आरोपी मासूम को बांधकर उसकी पिटाई कर रहा था। कुछ लोग वहां से गुजरे और वीडियो बनाने लगे। लोगों ने पूछा कि भाई सहाब क्या हो रहा है? उसे क्यों पीट रहे और पीटो...। तो आरोपित जबाव दे रहा है इसका तो कत्ल कर देंगे। फिर सामने से किसी ने कह कि बच्चा है तो पीटने वाला बोला बच्चा है तो क्या हुआ? बच्चों को पीटने का वीडियो बनाकर किसी ने शोसल मीडिया पर डाल दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बच्चे के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कैंट थाने में आरोपी और उसके बेटे के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसका चालान कर छोड़ दिया।