चाचा शिवपाल ने ट्वीट कर दिया अखिलेश को जवाब, कहा- सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य
punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 07:43 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को अपनी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से दो टूक कहा, ‘आपको जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं।' इस पर शिवपाल यादव ने भी ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी है।
मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद।
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) July 23, 2022
राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है।
शिवपाल ने ट्वीट लिखा कि मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद। राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 23, 2022
इससे पहले प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ''आज जो तलाक उन्होंने (सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने) दिया है, उसे हमने कबूल कर लिया है। हम उसका स्वागत करते हैं क्योंकि उनके यहां दलित, अति पिछड़ों के हक की बात नहीं सुनी जाती।''