लखनऊ दौरे पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बोले- राहुल गांधी को भारत नहीं कांग्रेस को जोड़ना चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 03:17 PM (IST)

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले आज राजधानी लखनऊ पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत नहीं कांग्रेस को जोड़ना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को जोड़ा है। कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों में क्या किया है। इसी वजह से कांग्रेस को सफलता नहीं मिल पा रही है। उज्जवला योजना के तहत तमाम गरीबों को लाभ मिला है। नागालैंड में भी हमारे कैंडिडेट जीत कर आए हैं। हमने जीते हुए प्रत्याशियों के साथ कल जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

PunjabKesari

प्रयागराज में हुए हत्याकांड में कोई आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। आठवले ने कहा कि यूपी का विकास बहुत तेजी से हो रहा है। अभी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में तमाम उद्योगपति बाहर से आए थे। यूपी चुनाव में अगर भाजपा हमसे गठबंधन करती है तो फायदा होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static