यूपी विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर अज्ञात ने फेंकी स्याही, बोले- ये सपा की बौखलाहट
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 03:29 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान अज्ञात युवक ने कार्यकर्ताओं के बीच में घुस कर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के चेहरे पर स्याही फेंक दी। उसके बाद घटना स्थल पर अफरा- तफरी मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि सुरक्षा में तैनात सिपाही ने उन्हे तुरंत भीड़ से बाहर निकाला। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं दारा सिंह चौहान ने घटना के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी बौखला गई है। जिस वजह से उनके कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर हमला किया।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव में प्रचार करने के लिए पहुंचे इस दौरान उनके साथ ये घटना घटी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के इशारे पर यह घटना की गई है। उन्होंने हत्या करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों पर घोसी की जनता मुहर लगाने जा रही है। इसी बात की घबराहट समाजवादी पार्टी में देखने को मिल रही है। इसलिए ये काम सपा के लोगों ने किया है। उन्होंने कहा कि घोसी की जनता 5 सितंबर को इसका जवाब कमल का बटन दबाकर देगी।
ये भी पढ़ें:- हथकड़ी निर्माण में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं अलीगढ़ के ताला कारीगर
Aligarh News: अपने उच्च गुणवत्ता वाले तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ के कारीगरों ने अब हथकड़ी के निर्माण में भी पहचान बनायी है और उनके इस हुनर की देश तथा विदेश में भी मांग बढ़ रही है।