उन्नाव रेप कांड: पुलिस ने ट्रक मालिक व ड्राइवर को किया गिरफ्तार, परिवार गमजदा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2019 - 11:42 AM (IST)

फतेहपुर: उन्नाव रेप पीड़िता के परिवारवालों की मौत और रेप पीड़िता के गंभीर रूप से घायल होने के बाद पूरे प्रदेश में माहौल गर्म है। इस दुर्घटना को अंजाम देने का आरोप उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ऊपर लगा है। पुलिस ने ट्रक मालिक व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद से ही ट्रक मालिक व ड्राइवर का पूरा परिवार गमजदा है। 
PunjabKesari
ट्रक मालिक की पत्नी सुमन देवी का कहना है कि घटना के बाद से मेरे पति को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और हम लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है। तीन दिन हो गया पता नहीं कहां हैं। इसकी जानकारी नहीं मिली है। हमारे पति का कुलदीप सेंगर से कोई रिश्ता नहीं है। उसे जानते तक नहीं हैं। जो आरोप लगाए जा रहे हैं सभी गलत हैं।
PunjabKesari
वहीं ट्रक ड्राइवर के पिता सूरज पाल का कहना है कि मैं कल अपने लड़के से मिलने थाने गया था लेकिन हमेें मिलने नहीं दिया गया। वहीं ट्रक मालिक के बड़े भाई नंदू पाल का कहना है कि इस घटना से हमलोगों का कोई ताल्लुकात नहीं है। हम ना ही विधायक को जानते हैं और ना ही कभी उससे मिले हैं। हमारे भाई की ट्रक थी जिससे एक्सीडेंट हुआ है। पहले हम सपा में थे बाद में हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में जिला महासचिव के पद पर हैं। 
PunjabKesari
ट्रक ड्राइवर के पिता सूरज पाल का कहना है कि मेरे बेटे का नाम अशीष है जिसका एक्सीडेंट हो गया है। नेता नगरी का क्या मामला है हमें नहीं पता। मेरा बेटा कहां है हमें नहीं पता। साथ ही कहा कि मेरा बेटा ये ट्रक पांच-छहङ महीने से चला रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static