UP में बेमौसम बारिश से बढ़ी ठंड, लखनऊ समेत इन जिलों में तापमान में भारी गिरावट…जानें कब तक जारी रहेगी बूंदाबांदी

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 04:15 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में गुरुवार को हुई बेमौसम बारिश ने ठंड का असर बढ़ा दिया है। लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, झांसी, हमीरपुर, अयोध्या और इटावा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश से तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में दिन का औसत तापमान सामान्य से करीब 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 31 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश और बूंदाबांदी जारी रह सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

झांसी में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में झांसी में 47.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पूरे प्रदेश में सर्वाधिक रही। उरई में 40 मिमी और हमीरपुर में 24 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं अयोध्या, कानपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर, इटावा, बलिया, बहराइच, गोरखपुर और प्रयागराज में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

लखनऊ में 22.9 मिमी बारिश, तापमान 24 डिग्री से नीचे
राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे के भीतर 22.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 7.5 डिग्री सेल्सियस कम है। बाराबंकी और अयोध्या में न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगले हफ्ते तक रह सकता है असर
मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 नवंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रहेगी। इसके बाद मौसम साफ होने के आसार हैं, लेकिन ठंड में और इजाफा देखने को मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static