UP: ट्रैक्टर से कुचलकर 3 नाबालिगों ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, आर्थिक तंगी के कारण करते थे वेटर का काम
punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2022 - 11:34 AM (IST)

प्रयागराज: यूपी के कौशांबी में शनिवार रात को भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले तीन किशोरों की दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। हादसे में तीनों किशोरों के सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ दिया। उधर से गुजर रहे लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की मदद से शवों की पहचान करते हुए पुलिस ने परिवार वालों को जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसा सरायअकिल थाना क्षेत्र के बकोढ़ा गांव के पास हुआ है। यहां सराय अकिल थाना क्षेत्र के अकबराबाद गुहौली निवासी धरमू प्रसाद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। वह परिवार सहित मजदूरी करता है। उनका 15 वर्षीय बेटा वंशीलाल भी शादी समारोह में वेटर का काम करता था। कनैली स्थित एक गेस्ट हाउस में शनिवार को शादी समारोह था। इस पर वंशीलाल गांव के ही भैरव प्रसाद के 13 वर्षीय बेटे गुड्डू व समुंदर प्रसाद के 14 वर्षीय बेटे मिथुन के साथ शादी में वेटर का काम करने बाइक से जा रहा था। वहीं इस हादसे के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
समस्तीपुर में नि: शुल्क मेधा स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, कई बीमारियों की हुई जांच

Recommended News

सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत अग्निशमन विभाग की सेवाओं की निर्धारित समय सीमा अधिसूचित

नोएडा में दीवार गिरने से दो लोग घायल

चीन ने एससीओ देशों से सहयोग के जरिए विवादों को सुलझाने, आतंकवाद पर कार्रवाई का आह्वान किया

नवरात्र के आखिरी दिन की जाती है मां सिद्धिदात्री की पूजा, प्रसन्न होकर मां करती है ये 8 सिद्धियां प्रदान