UP: 80 साल की दादी को चारपाई से गिराया, फिर पोते ने बेरहमी से कर दी पिटाई… बुजुर्ग की मौत के बाद सामने आया वीडियो; लोगों में आक्रोश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:22 PM (IST)

Baghpat News: बुजुर्गों के प्रति सम्मान की परंपरा को शर्मसार करती एक घटना यूपी के बागपत जिले से सामने आई है। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बसौद गांव में एक पोते ने अपनी 80 वर्षीय दादी के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उन्हें पहले चारपाई से गिराया और फिर बेरहमी से पीटा। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में भारी रोष फैल गया है।

CCTV फुटेज ने खोली बर्बरता की पोल
घटना का वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक फरमान, बिना किसी उकसावे के, अपनी दादी पर टूट पड़ता है। वह पहले चारपाई पर लेटी महिला को नीचे गिरा देता है और फिर लगातार पीटता रहता है, जबकि बुजुर्ग महिला खुद को बचाने का प्रयास करती रहती हैं।

दादी की हो चुकी है मृत्यु, FIR नहीं... पुलिस ने लिया संज्ञान
इस घटना को लेकर हैरानी की बात यह है कि बुजुर्ग महिला की करीब एक सप्ताह पहले ही मृत्यु हो चुकी है। परिजनों ने घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि एसपी सूरज कुमार राय के निर्देश पर मामले की जांच सीओ बागपत को सौंपी गई है। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

गांव में उबाल, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ एक परिवारिक विवाद नहीं, बल्कि मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static