UP: भाजपा नेता का नाबालिग संग अश्लील वीडियो वायरल, मर्यादा के प्रतिकूल आचरण के आरोप में पार्टी से निष्कासित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 01:10 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि को मर्यादा के प्रतिकूल आचरण के आरोप में पार्टी ने निष्काषित कर दिया है। साथ ही कहा है कि पार्टी अनुशासन और मर्यादा से कोई भी समझौता नहीं करती है।
PunjabKesari
प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल के स्तर से जारी पत्र में कहा गया है “ आपके द्वारा पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण सामने आने पर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र के आधार पर व गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष से वार्ता के क्रम में सम्यक विचारोपरान्त प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।” पार्टी अनुशासन और मर्यादा से कोई भी समझौता नहीं करती। संगठन के पदाधिकारियों का आचरण जनमानस और कार्यकर्ताओं के बीच आदर्श प्रस्तुत करने वाला होना चाहिए। इस सिद्धांत के तहत ही निष्कासन की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि बीते रविवार को गौरीशंकर का एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। इस मामले में उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज एक्ट) के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इससे पहले बलिया के भाजपा नेता के कई अश्लील वीडियो वायरल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static