यूपी विधानसभा उपचुनावः आजम खान के घर के पास पकड़े गए फर्जी पोलिंग एजेंट

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 11:59 AM (IST)

रामपुरः यूपी विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं इस बीच रामपुर में सपा सांसद आजम खान के घर के पास फर्जी बूथ एजेंट पकड़े गए है। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस बारे में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि अबतक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक कुल 7 फर्जी पोलिंग एजेंट पकड़े गए है। वहीं रजा डिग्री कॉलेज के पास एक महिला और एक पुरुष फर्जी पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया गया है। डीएम के मुताबिक सभी से पूछताछ जारी है। एक सपा और दूसरा भाजपा से जुड़ा हुआ है।

बता दें कि रामपुर सीट पर सात उम्मीदवारों के बीच जंग है। यहां सपा की तरफ से आजम खां की पत्नी डा. तजीन फातमा मैदान में उतरी हैं। वहीं भाजपा से भारत भूषण गुप्ता, कांग्रेस से अरशद अली खां गुड्डू और बसपा से जुबैर मसूद खां यहां उम्मीदवार हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static