यूपी विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अनुपूरक बजट को लेकर सीएम योगी ने सदन को किया संबोधित

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 05:19 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट को लेकर सदन को सीएम योगी ने संबोधित किया। उनके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इसी के साथ ही यूपी विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त हो गया। सीएम योगी ने अयोध्या में एक 12 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी  पर हमला बोलेा। उन्होंने कहा कि  सपा का नेता मोईन खान इस कृत्य में शामिल पाया गया है। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ रहता है,उठता है खाता पीता है,उनके टीम का मेम्बर है। अब क्या इसपर कोई न बोले समाजवादी पार्टी ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। 

खटाखट, खटाखट...एक लाख का वह बॉण्ड कहां गया?'' 
आदित्यनाथ ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर शब्दबाण छोड़े और पंचतंत्र की एक कथा का जिक्र करते हुए अगले चुनावों के संदर्भ में कहा कि 'काठ की हंडिया' बार-बार नहीं चढ़ेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी पार्टी के घोषणापत्र में महिलाओं और युवाओं को हर साल एक लाख रुपये की सहायता देने के वादे के लिये 'खटाखट' शब्द का इस्तेमाल किये जाने का जिक्र करते हुए कहा, ''चुनाव में खटाखट, खटाखट, खटाखट...एक लाख का वह बॉण्ड कहां गया?'' 

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जितना सम्मान मोदी जी ने किया उतना किसी ने नहीं किया
मुख्यमंत्री ने सपा सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा, ''मैं कह सकता हूं कि खटाखट नहीं, 27 (2027 के विधानसभा चुनाव) में सफा चट की तैयारी रखिए। तब हम एक लाख के बॉण्ड का हिसाब मांगेंगे।'' आदित्यनाथ ने कहा, ''यह काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ने वाली है। उसका समय पूरा हो गया है। मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी या कांग्रेस को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि वह बार-बार खटाखट जैसी योजना के माध्यम से जनता को धोखा दे सकेगी।'' उन्होंने सपा और कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा, ''संविधान का गला घोंटने वाले लोग कहते थे कि मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) तीसरी बार आएंगे तो संविधान समाप्त कर देंगे। मोदी जी तो 10 वर्षों से सत्ता में हैं। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का जितना सम्मान मोदी जी ने किया है उतना किसी और ने नहीं किया। उनके स्मारकों के तौर पर पंच तीर्थ का निर्माण किया।'' 

'बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही 
मुख्यमंत्री ने पंचतंत्र की चार ठगों वाली एक कहानी का जिक्र करते हुए कहा, ''बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस आज जनता को गुमराह करने में सफल हो गई। तभी मुझे पंचतंत्र की कथा याद आ गई। आरोप लगाया गया कि आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा। सपा के शासनकाल में जितनी भी नियुक्तियां हुई हैं उनमें अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत भी आरक्षण नहीं मिला है।'' उन्होंने किसी का नाम लिये बिना कहा, ''पहले पिक एंड चूज होता था। क्या यह सच नहीं है? आज आप तहसीलों की बात कर रहे हैं। यहां पर भतीजा चाचा एंड कंपनी वसूली के लिए निकली थी और लेखपालों की तैनाती उसी आधार पर हुई थी। आज हमने 5500 लेखपालों को नियुक्ति दी है। एक भी जगह कोई उंगली नहीं उठा सकता।

आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन यह निर्दोष के लिए नहीं है
मुख्यमंत्री ने सपा सदस्यों से मुखातिब होते हुए कहा, ''आपको बुलडोजर से डर लगता है लेकिन यह निर्दोष के लिए नहीं है बल्कि उन अपराधियों के लिए है जो प्रदेश के नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, प्रदेश के व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं। मैं यहां नौकरी करने के लिये नहीं आया हूं। मेरा दायित्व बनता है कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो वह भुगतेगा भी। मैं अपना दायित्व मानता हूं कि हम लोग उससे लड़ेंगे। यह हमारी सामान्य लड़ाई नहीं है। यह प्रतिष्ठा की लड़ाई भी नहीं है। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो उससे ज्यादा प्रतिष्ठा मुझे अपने मठ में मिल जाती है।'' आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के गोमतीनगर में कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक महिला को मोटरसाइकिल से खींचकर गिराये जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा, ''हम अपराधियों के लिए सद्भावना ट्रेन नहीं चलाएंगे... उनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी। उसकी तैयारी की जा रही है। महिला सुरक्षा हमारे लिए सर्वोच्च महत्व रखती है। कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static