UP एटीएस को कोर्ट से मिली 5 संदिग्ध आतंकियों की रिमांड, पांचों उगलेंगे अहम राज… यूपी में कनेक्शन की जांच की तैयारी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:04 PM (IST)

Lucknow News, (सत्या सिंह): देश व प्रदेश में मुजाहिदीन आर्मी बनाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को हटाकर शरिया कानून लागू करने का नापाक मंसूबा रखने वाले 5 संदिग्ध आतंकियों सुल्तानपुर निवासी अकमल रजा, राबर्ट्सगंज सोनभद्र निवासी सफील सलमानी उर्फ अली, सुजात गंज नई बस्ती घाटमपुर कानपुर निवासी मोहम्मद तौसीफ, जनपद रामपुर निवासी कासिम अली व यूपी के अडौली जनपद फतेहपुर व हाल पता केरल निवासी मोहम्मद रज़ा को एटीएस टीम ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था। पकड़े गए सभी आरोपियों का तार कहां और किन-किन लोगों से जुड़े हैं इस आंशका के मद्देनजर नजर आतंकवाद निरोधक दस्ते की टीम ने इस अहम जानकारियां हासिल करने के पत्र देकर अदालत से सिफारिश की थी।
यूपी कनेक्शन की गहराई से होगी पड़ताल
एटीएस के प्रमुख अमिताभ यश के मुताबिक अदालत ने सिफारिश की मंजूरी देते हुए सभी आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड की मंजूरी दे दी है। दरअसल, एटीएस रिमांड पर लेकर उनके यूपी नेटवर्क के साथ ही कई अहम चीजों की जानकारी हासिल करने की तैयारी में है। रिमांड पर लिए गए सभी आरोपियों की यूपी में आतंकी गतिविधियों में भी इन लोगों की भूमिका की पड़ताल होगी। एटीएस टीम पकड़े गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी कि इनका तार कहां तक जुड़ा हुआ है।
अहम सुरागों की उम्मीद
बताया जा रहा है कि ऐसे में एटीएस को उम्मीद है कि ये लोग अहम राज उगलेंगे। बताया जा रहा है कि एटीएस इंटरनेशनल नेटवर्क के साथ ही यूपी कनेक्शन के हर पहलुओं की जानकारी के लिए पांचों आरोपियों को मुफीद मान रही है। इसलिए उनसे पूछताछ के लिए एक-एक बिंदुओं पर तैयारी हो रही है।