UP: अब जांच के लिए जिला अस्पतालों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, CHC से मिलेगी डिजिटल सुविधा, रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:30 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। अब मरीजों को जांच कराने के लिए जिला अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि सभी आवश्यक पैथोलॉजी जांचें अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) पर ही उपलब्ध होंगी। इसके अलावा मरीजों को जांच रिपोर्ट भी अब कागज पर नहीं, बल्कि सीधे उनके मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप या SMS के माध्यम से प्राप्त होगी। इससे इलाज में समय की बचत होगी और अनावश्यक भागदौड़ से राहत मिलेगी।

सीएमओ ऑफिस में हुआ प्रशिक्षण
इस सुविधा के सुचारू संचालन के लिए, आज सीएमओ कार्यालय में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के सभी 75 जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) से आए चिकित्सा अधीक्षकों, लैब टेक्नीशियनों और कंप्यूटर ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के दौरान डेमो के माध्यम से डिजिटल रिपोर्टिंग प्रणाली को समझाया गया। कर्मियों को बताया गया कि कैसे जांच के बाद तुरंत मरीज की रिपोर्ट ऑनलाइन तैयार कर उसे मोबाइल पर भेजा जा सकता है।

मरीजों को मिलेगा लाभ
सीएचसी बख्शी का तालाब के लैब इंचार्ज अंजनी शुक्ला ने बताया कि, “अब मरीजों को जांच के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना होगा। हमारी लैब पूरी तरह डिजिटल हो रही है जिससे रिपोर्ट मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध कराई जा सकेगी।” वहीं इस कार्यक्रम के इंचार्ज अजय तिवारी ने कहा, “इस नई व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को बहुत राहत मिलेगी। हमारा लक्ष्य है कि हर सीएचसी पर डिजिटल जांच रिपोर्ट की सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो।”

इस पहल के मुख्य लाभ

  • मरीजों को रिपोर्ट के लिए अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं
  • सभी जांच सीएचसी पर ही होंगी
  • रिपोर्ट मोबाइल पर भेजी जाएगी – व्हाट्सएप या एसएमएस से
  • इलाज में तेजी और पारदर्शिता आएगी
  • जिला अस्पतालों का भार कम होगा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static