यूपी भाजपा अध्यक्ष का दावा: विधानसभा उपचुनाव में ‘क्लीन स्वीप'' करेगी पार्टी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 02:53 PM (IST)

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य में विधानसभा की 11 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी ‘क्लीन स्वीप' करेगी। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि यह एकतरफा चुनाव होगा। सिंह ने कहा ''पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता एकजुट हैं और पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हैं।

योगी सरकार प्रदेश में गरीबों और समाज के दबे कुचले वर्गों की सुरक्षा के लिये कृत संकल्प है।'' उन्होंने कहा कि पार्टी ‘क्लीन इंडिया अभियान' को सफल बनाने और प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में पूरी तरह से लगी हुई है। झांसी में एक व्यक्ति के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा ''हमारी सरकार कुछ छिपा नही रही है।

पूरे मामले की मजिस्ट्रेटी जांच कराई जा रही है। यह खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई थी और जांच में सच सामने आ जायेगा।'' कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान में राहुल गांधी के कथित तौर पर गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा ''दूसरी पार्टियों में क्या हो रहा है इससे हमें कोई मतलब नहीं है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static