UP Board 10th-12th Exam New Date Sheet: कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीखों में हुआ बदलाव, देखिए नया शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 12:04 PM (IST)

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इस संबंध में एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी की है। उन्होंने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम में केवल कुछ विषयों की तारीखें बदली गई हैं, बाकी सभी परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी।

किन परीक्षाओं की तारीख बदली गई?
कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा अब 18 फरवरी 2026 को पहली शिफ्ट (सुबह 8:30 से 11:45 बजे) में होगी। वहीं, कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा भी 18 फरवरी 2026 को ही होगी, लेकिन दूसरी शिफ्ट (दोपहर 2:00 से 5:15 बजे) में होगी। संस्कृत (कक्षा 12वीं) की परीक्षा अब 12 मार्च 2026 को दूसरी शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

PunjabKesari

बाकी सभी परीक्षाएं पहले की तारीखों पर ही होंगी
बोर्ड ने साफ किया है कि इन तीन विषयों को छोड़कर बाकी सभी विषयों की परीक्षा पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड की 2026 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च 2026 तक चलेंगी। परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी। पहली शिफ्ट: सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट: दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक। सभी परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में पूरी कराई जाएंगी।इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 52,30,297 विद्यार्थी शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static