UP Board Exam 2024 Date Sheet: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की तैयारियां शुरू, परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 04:00 PM (IST)

लखनऊ: यूपी बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी करने की संभावना जताई जा रही है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अभी तक अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 की तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन बोर्ड ने गुरुवार को इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अस्थाई सूची जारी कर दी है।

बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं राज्य के 75 जिलों में फैले 7,864 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। यूपी द्वारा जारी अस्थाई सूची के अनुसार, बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के अनुसार 1,017 सरकारी माध्यमिक विद्यालय, 3,537 सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय और अन्य 3,310 गैर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के 2024 संस्करण के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। शुक्ला ने कहा कि कम परीक्षा केंद्र स्थापित करके हमारे लिए परीक्षा प्रक्रिया की बेहतर निगरानी करना संभव होगा।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के लिए लगभग कुल 55,08,206 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 29,47,324 हाई स्कूल के छात्र (15,71,686 लड़के और 13,75,638 लड़कियां) और अन्य 25,60,882 इंटरमीडिएट छात्र (14,12,806 लड़के और 11,48,076 लड़कियां) शामिल हैं। परीक्षा केन्द्रों की अस्थाई सूची को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उ.प्र. पारदर्शिता के साथ-साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस बार सरकार द्वारा संचालित स्कूलों पर अधिक भरोसा दिखाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static