UP Board Exam Result 2023: 59 कैदियों ने पास की 10वीं की परीक्षा, 45 ने 12वीं में हासिल की सफलता
punjabkesari.in Tuesday, Apr 25, 2023 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आयोग ने जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
ये भी पढ़ें....
- Prayagraj News: फिर अतीक के कार्यालय पहुंची पुलिस, दफ्तर में मिले थे जगह-जगह खून के धब्बे
- CM योगी को मिली जान से मारने की धमकी, 112 के व्हाट्सएप नंबर पर आया था मैसेज...मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं। हरदोई जेल से सबसे अधिक 11 बंदी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे जिनमें से नौ बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं, गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न जेलों से कुल 65 बंदी शामिल हुए, जिनमें से 45 बंदियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 13 बंदी गाजियाबाद जेल से शामिल हुए जिनमें से 11 बंदी उत्तीर्ण घोषित हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ जेल से आठ बंदी शामिल हुए जिनमें से 6 बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए।
ये भी पढ़ें....
- Agra: खेलते समय घर से गायब हुए 2 बच्चे कूलर में सोते मिले, कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने बच्चों को खोज निकाला
- बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ सकती है मुश्किलें, ताज कॉरिडोर घोटाले में CBI को मिली अभियोजन की स्वीकृति
गौरतलब है कि इस साल यूपी बोडर् की परीक्षा के लिये 58 लाख 85 हजार 745 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें हाईस्कूल परीक्षा के लिये 31 लाख 16 हजार 787 और इंटरमीडियेट के लिये 27 लाख 69 हजार 258 परीक्षार्थी शामिल थे। हालांकि इनमें से चार लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा या तो बीच में छोड़ दी अथवा वह परीक्षा में शामिल नहीं हुये।