यूपी बोर्ड परीक्षा में नहीं चलेगा शिक्षकों की बीमारी का बहाना, सचिव ने जारी की गाइडलाइन

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 04:13 PM (IST)

लखनऊ: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने से पहले ज्यादातर शिक्षक बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर रहने की जुगत में रहे थे है। इसे देखते हुए सचिव ने नए आदेश जारी किए है । उन्होंने ने आदेश में कहा छुट्टी से पहले शिक्षकों के सीएमओ कार्यालय से सर्टिफ़िकेट जमा करना होगा। इसके बाद ही शिक्षक को छुट्टी मिलगी। कभी-कभी छुट्टी न मिले तो डीआइओएस से तीखी नोंकझोंक भी हो जाती है इससे देखते हुए सचिव सतीश तिवारी ने यह फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी शिक्षक को छुट्टी चाहिए तो सीएमओ से जांच कराकर अपना प्रमाण पत्र डीआइओएस कार्यालय में जमा करना होगा। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने सभी डीआइओएस व संयुक्त शिक्षा निदेशक से कहा है, कि किसी भी शिक्षक को तब तक छुट्टी न दी जाए जब तक शिक्षक द्वारा सीएमओ का सर्टिफिकेट कार्यालय में जमा हो जाए। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू हो रही हैं।  हाई स्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी समय सारिणी घोषित कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static