UP By Election Live Update: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 20.51फीसदी मतदान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 12:59 PM (IST)
UP By Election :- उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। अम्बेडकर नगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर के मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।
Live Update:-
करहल के इस बूथ पर पहुंचे सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव
घिरोर के गांव शाहजहांपुर बूथ पर सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव पहुंचे, उसी बीच भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव की मां उर्मिला यादव और बहन भी वहां आ पहुंची। दोनों ने यहां लोगों से वोटिंग को लेकर ग्रामीणों से बातचीत की।
बुजुर्गों में भी दिखा मतदान का उत्साह
पड़री मतदान केंद्र पर सुबह से मतदान जारी है। यहां मतदाताओं द्वारा लाइन लगाकर अपने मतों का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में विकलांग बुजुर्ग महिला में भी मतदान के लिए उत्साह दिखा। उन्हें परिजनों की मदद से बूथ पर लाया गया।
यूपी की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
- मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत
- मझवा सीट पर 20.41 प्रतिशत
- खैर सीट पर 19.18 प्रतिशत
- फूलपुर सीट पर 17.68%
- कुंदरकी सीट पर 28.4%
- करहल सीट पर 20.71 प्रतिशत
- कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत
- गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत
- सीसामऊ सीट पर 15.91% मतदान
मीरापुर में मतदान के बीच हुआ हंगामा
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू है। मतदान के बीच यहां पर हंगामा हो गया। इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया है। समाजवादी पार्टी ने मीरापुर विधानसभा में पुलिस पर मतदाताओं से अभद्रता करने, वोट डालने से रोके जाने का आरोप लगाया है। काकरोली में बस स्टैंड के पास पुलिस टीम पर छतों से पथराव किया गया। इससे पूर्व किसान इंटर कॉलेज मैं मतदान को पहुंचे लोगों का आरोप था कि उन्हें मतदान से रोका गया। आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज होने के बावजूद वोट डालने नहीं दिया गया। आक्रोशित लोगों ने बस स्टैंड पर भी इसकी चर्चा की, जिस पर लोगों ने आक्रोश जताया।
खैर विधानसभा सीट पर मतदान का बहिष्कार
अलीगढ़ में खैर विधानसभा क्षेत्र के गांव चमन नगरिया में विद्युत लाइन की चपेट में आकर करंट से दिव्यांग हुए युवक को सरकार द्वारा कोई सहायता प्रदान नहीं करने पर ग्रामीणों ने उप चुनाव का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार किए जाने की सूचना पर मौके पर एसडीएम महिमा राजपूत पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटीं।
'फर्जी मतदान करने का बनाया दबाव'
मैनपुरी में करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए कंपोजिट विद्यालय नहली पर फर्जी मतदान की सूचना मिलते ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और एसडीएम मौके पर पहुंच गए। पीठासीन अधिकारी पोलिंग पार्टी समेत कमरे में अंदर बंद हो गए। पीठासीन अधिकारी का आरोप है कि फर्जी मतदान करने का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एक पोस्ट कर बूथ संख्या 407 पर फर्जी मतदान होने की शिकायत की है। वहीं फर्जी मतदान की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदौरिया भी मौके पर पहुंचे।
- मुजफ्फरनगर के ककरौली में मुस्लिम मतदाताओं ने पुलिस पर वोट डालने जाने से रोकने का आरोप लगाया। विरोध में जाम लगाने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।
- सपा प्रत्याशी रिजवान की पुलिस से नोकझोंक
कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे मतदान के बीच सपा प्रत्याशी रिजवान की पुलिस से नोकझोंक हो गई। हाजी रिज़वान का आरोप है कि 250 से ज्यादा बूथों पर एजेंट ही नहीं बनने दिया और प्रशासन मनमानी कर रहा है। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस भाजपा प्रत्याशी की पर्चियों के आधार पर वोट डलवा रही है। सपा उम्मीदवार और पुलिस के बीच इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई। कहा कि इस तरह की कार्रवाई चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करती है। इस मामले में अभी प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। स्थिति को देखते हुए कुंदरकी में माहौल गरमा गया है।
सुबह 9 बजे तक 9.6% हुआ मतदान
माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार… pic.twitter.com/VHQ1aAcIjM
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
करहल में मुलायम और लालू के दामादों के बीच महामुकाबल, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
करहल उपचुनाव में कुल 3.82 लाख मतदाता अपने वोट से तय करेंगे कि इस सीट पर अगला विधायक कौन बनेगा। इस चुनाव में सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है।
#गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राज सिंह जाटव के खिलाफ थाना सिहानी गेट में मुकदमा हुआ दर्ज
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 20, 2024
महिलाओं को सूट बांटने और प्रलोभन देकर वोट बटोरने के मामले को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज
ब्रह्मपाल सिंह राजेंद्र ढिल्लोंऔर सिंह राज जाटव के खिलाफ नाम जद मुकदमा हुआ दर्ज @ghaziabadpolice pic.twitter.com/qMWvznJaf8
#मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में वोटका उत्साह,मतदान केंद्रों पर महिलाएंऔर पुरुषों की लगी लाइन
— Punjab Kesari-UP/UK (@UPkesari) November 20, 2024
151पोलिंग सेंटर,328 बूथ,33सैक्टर,6 जोन,57 सेंटर पर वीडियोग्राफी,95पोलिंग केंद्र पर माइक्रोऑब्जर्वर,360सब इंपेक्टर,2हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी#Muzaffarnagar #UPByElection pic.twitter.com/ifTgmf8qo7
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वॉर्ड 71 में हमीम कॉलेज पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 20, 2024
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @DMKanpur pic.twitter.com/mipWxZ0rRP
करहल के एमनपुर में EVM खराब होने की सूचना- सपा
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी मतदान चल रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि करहल के एमनपुर में बूथ संख्या 100 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है।
कानपुर के सीसामाऊ विधानसभा सीट पर मतदाताओं में दिखा जोश, सुबह 7 बजे से लोग कर रहें हैं मतदान
- सीसामऊ सीट पर वोटिंग चल रही है। यहां पर सपा-BJP के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है।
-सीसामऊ सीट सपा की साख बीजेपी की नाक का सवाल बनी
- 48 मतदान केंद्रों में 275 पोलिंग बूथ।
- 1200 कर्मी बूथों पर मतदान करा रहे हैं।
- BJP के सुरेश अवस्थी और सपा की नसीम सोलंकी के बीच कांटे की
भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करें- आचार्य प्रमोद कृष्णम
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव और यूपी उपचुनाव पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "मैं महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और भारत के उज्ज्वल भविष्य, अस्मिता और देश की पहचान के लिए वोट करें."
उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
करें सौ प्रतिशत मतदान!
रहें सौ प्रतिशत सावधान!
अम्बेडकरनगर:-
- कटेहरी में 280 मतदान केंद्रों के 425 बूथों पर हो रहा है मतदान।
- 185 क्रिटिकल बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
- 111 अति संवेदन शील बूथों पर कराई जा रही है वीडियो ग्राफ़ी ।
- पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर भरी पुलिस फोर्स की तैनाती।
- 4 लाख से अधिक मतदाता कर रहे अपने मताधिकार प्रयोग।
- सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान...
आप को बता दें कि कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और ‘इंडिया' गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी अपने बलबूते सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं।