UP By Election: करहल सीट पर मतदान शुरू, फूफा और भतीजे में है कांटे की टक्कर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 08:15 AM (IST)

Karhal By Election: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में करहल विधानसभा सीट पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। ये सीट यूपी उपचुनाव के लिए होट सीट मानी जा रही है। क्योंकि यह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का गढ़ है। वहीं, इस सीट पर फूफा और भतीजे में कांटे की टक्कर है। सपा और भाजपा से उतारे गए दोनों प्रत्याशी यादव हैं। सपा से तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं भाजपा ने सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। आज मतदाता इन्हें वोट देकर इनकी किस्मत का फैसला करेंगे।

3.82 लाख मतदाता करेंगे मतदान
करहल विधानसभा सीट पर सुबह से ही मतदाताओं का आना शुरू हो गया है। मतदाता सुबह से कतार में लगे है और अपने मतदान का प्रयोग कर रहे है। विधानसभा क्षेत्र के 3.82 लाख मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। बुधवार को सुबह 7 बजे से 444 मतदेय स्थलों पर मतदान शुरू होगा। शाम 5 बजे तक मतदान के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। यह मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे है।    

9 सीटों पर हो रहे मतदान  
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। आज यानी 20 नवंबर को अंबेडकरनगर में कटेहरी, मैनपुरी में करहल, मुजफ्फरनगर में मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर में मझवां, कानपुर नगर में सीसामऊ, अलीगढ़ में खैर, प्रयागराज में फूलपुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट के लिए वोटिंग हो रही है। इन सभी सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं। 34 लाख से अधिक वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static