UP Bypolls Election Date: यूपी की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का हुआ एलान, जानिए, कब कहां होगी वोटिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2024 - 09:50 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शनिवार को कहा कि सूबे की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे। रिनवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज (शनिवार) निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सात चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की और इसी के साथ ही राज्य की चार विधानसभा सीटों के लिए भी उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया।
PunjabKesari
जानिए, कब कहां होगी वोटिंग
राज्य की जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें शाहजहांपुर जिले की ददरौल, लखनऊ जिले की लखनऊ पूर्वी, बलरामपुर जिले की गैसड़ी और सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट शामिल है। विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रिनवा ने बताया कि ददरौल विधानसभा सीट पर उपचुनाव चतुर्थ चरण में 13 मई को होगा। वहीं लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव पांचवे चरण में 20 मई, गैसड़ी में छठे चरण में 25 मई और दुद्धी में सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक आशुतोष टंडन के निधन के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया है। टंडन का नौ नवंबर, 2023 को 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे टंडन, योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री रहे थे। ददरौल विधानसभा सीट पर भी मौजूदा विधायक मानवेंद्र सिंह (70) के निधन के बाद उपचुनाव कराया जाएगा। वहीं शाहजहांपुर जिले के ददरौल से भाजपा विधायक सिंह का लंबी बीमारी के बाद पांच जनवरी को दिल्ली में निधन हो गया था। बलरामपुर जिले का गैसड़ी विधानसभा सीट पर मौजूदा सपा विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव के निधन के बाद उपचुनाव कराया जाएगा।

दुष्कर्म के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को अयोग्य ठहराए जाने के बाद सोनभद्र जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित) पर उपचुनाव होगा। नौ साल पहले एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में 25 साल के कठोर कारावास की सजा पाने वाले भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को दिसंबर 2023 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static