सीएम योगी की अध्यक्षता में आज होगी UP Cabinet Meeting, इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 09:23 AM (IST)

UP Cabinet Meeting: आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन में सुबह 11ः00 बजे होगी। बैठक में आवास व लोक निर्माण विभाग के कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे जायेंगे। जिन्हें मंजूरी मिल सकती है। 

इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा 
जानकारी के मुताबिक, बैठक में आवास और पीडब्ल्यूडी के महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखें जाएगे, जिन पर चर्चा होगी और मंजूरी मिलने की भी संभावना है। वहीं, यमुना एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल को जोड़ने का काम अब यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के बजाय एनएचएआई करेगी। यीडा के पूर्व स्वीकृत प्रस्ताव को रद्द किया जाएगा, ताकि एनएचएआई द्वारा निर्माण करने का रास्ता साफ हो सके।

इस प्रस्ताव पर भी लगेगी मुहर 
इसके अलावा आवास विभाग के उप्र हाईटेक टाउनशिप नीति में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव और नगरीय उपयोग प्रभार शुल्क वसूलने के लिए तैयार की गई नियमावली पर भी मुहर लग सकती है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static