UP Chunav 2022: प्रयागराज में सैंड आर्ट के जरिए वोटिंग की अपील, पोलिंग बूथ पर सेल्फी प्वाइंट के लिए बनाया गया सैंड आर्ट

punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 12:48 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधनसभा 2022 के पांचवें चरण के तहत रविवार को राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित सभी नेताओं द्वारा प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक वोट करने की अपील की। प्रयागराज में सैंड आर्ट के जरिए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
     PunjabKesari      

बता दें कि प्रयागराज में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनारस से आए रूपेश सिंह ने सैंड आर्ट को बनाया है जिसमें EVM को दर्शाया गया है। सैंड आर्ट के जरिए सेल्फी प्वाइंट को भी बनाया गया है। मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रूपेश सिंह अलग-अलग जगहों पर जाकर सैंड आर्ट को बना रहे हैं।

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/up-chunav-2022-appeal-for-voting-through-sand-art-in-prayagraj-1556220 .

गौरतलब है कि आज पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, चित्रकूट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती तथा गोण्डा जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। वर्ष 2017 में पांचवे चरण में मतदान का प्रतिशत 58.24 फीसदी था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static