UP Crime: घर से अगवा कर पड़ोसी ने बालिका से किया दुष्कर्म, फिर हत्या कर झाड़ियों में छुपाया शव
punjabkesari.in Monday, Jun 05, 2023 - 04:58 PM (IST)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती के गिलौला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक पड़ोसी युवक ने एक बालिका को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। फिर उसकी हत्या कर शव को बोरी में भरकर झाड़ियों में छुपा दिया। लड़की के माता पिता काफी देर तक घर में उसका इंतजार करते रहे। लेकिन लड़की घर नहीं लौटी। फिर बालिका के पिता ने पड़ोसी युवक और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि, यह मामला श्रावस्ती के गिलौला क्षेत्र का है। जहां पर रहने वाले एक निवासी 11 साल की बालिका शनिवार को घर पर थी। इसी बीच पहुंचे गांव निवासी शील कुमार ने उसका अपहरण कर लिया। उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद आरोपी ने बालिका की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को बोरी में भरकर बहराइच के थाना पयागपुर अंतर्गत मिर्चिहा गांव के पास झाड़ी में छिपा दिया। काफी देर तक बालिका के घर न लौटने पर पीड़ित पिता ने गिलौला थाने में आरोपी शील कुमार व उसके परिवार वालों के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने इस मामले की जांच की और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी से पूछताछ कर बालिका के शव का पता लगाया और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने बालिका को शनिवार दोपहर करीब एक बजे अगवा किया था। इसकी सूचना दोपहर में ही किशोरी के पिता ने गिलौला पुलिस को देते हुए आरोपी शील कुमार पर अपहरण का आरोप लगाया था। इसके बावजूद देर शाम तक पुलिस ने न तो कार्रवाई की और न ही मौके पर पहुंची। रविवार सुबह बालिका के न मिलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस की चौखट पर दस्तक दी। जब पुलिस हरकत में आई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। अगर पुलिस समय से कार्रवाई करती तो लड़की की जान बच सकती थी।